Indian Naukari

Bihar Post Matric Scholarship Yojana 2023 For BC & OBC

Post Matric Scholoroship for bc ebc

Bihar Post Matric Scholarship 2023 बिहार पोस्ट मैट्रिक के लिए आवेदन आज से शुरू, यहां से कर पाएँगे Online आवेदन

Post Name    :-

Bihar Post Matric Scholarship 2023

Post Date  :- 14 June  2023 

Short Notification About Bihar post Matric Scholarship 2023 :-  आप सभी को बता दें कि बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पहले ही लिए जा चुके है। लेकिन वह आवेदन अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के अभ्यर्थियों से लिए गए थे यानी SC और ST वालों का आवेंदन लिया जा चूका है । अब बारी है पिछड़ी एवं अति पिछड़ी जाति (BC और EBC ) के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने का लेकिन लंबे समय से यह तमाम छात्र एवं छात्राएं बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । लेकिन अब इंतजार का घड़ी  समाप्त  हुआ   इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इसका ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका है  । अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इस पोस्ट में आखिर तक बने रहें।

Bihar post Matric Scholarship 2023
Short Details of Notification
www.indiannaukari.com

Important Date For Bihar post Matric Scholarship
  • Online आवेदन शुरू   12/06/2023
  • Online आवेदन करने की अंतिम तिथि  15/07/2023
Bihar post Matric Scholarship के लिए आवश्यक कागजात

▪️10th मार्कशीट
▪️12th मार्कशीट ( अगर है तो)
▪️ स्नातक मार्कशीट (अगर हो तो)
▪️ जाति प्रमाण पत्र
▪️ निवास प्रमाण पत्र
▪️ आय प्रमाण पत्र
▪️ आधार कार्ड
▪️ बैंक पासबुक
▪️ फोटो
▪️ मोबाइल
▪️ 📧Email I’d

नोट: जो भी छात्र या छात्राएं 10वीं/ 12वी/ स्नातक पास कर चुकी हैं और आगे पढ़ाई कर रहे हैं वे सभी छात्र छात्राएं इस योजना के लिए पात्र हैं l

 (Eligibility)  आवश्यक बातें :-
  • आवेदक का बैंक अकाउंट उसके नाम का और सक्रिय होना चाहिए |
  • आवेदन शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए ही आवेदन देना होगा |
  • आवेदक यूजर आई डी और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें |
  • इस छात्रवृत्ति योजना के आवेदन हेतु अभ्यार्थी SC, ST, BC, EBC वर्ग के छात्र-छात्रा हो।
  • इसके तहत बालक एवं बालिका दोनों को लाभ दिया जाएगा।

Bihar Post Matric Scholarship BC-EBC Online Apply  के तहत मिलने वाली राशि 

इस छात्रवृति के तहत छात्रों को प्रति शैक्षणिक वर्ष 2000 से लेकर ₹15000 तक की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है  

How To Apply Online For Bihar Post Matric Scholarship Yojana 2023- आइये Bihar Post Matric Scholarship ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जानते हैं कि कैसे आवेदन Apply करना है | :-

  • इसके लिए आवेदक को  सर्वप्रथम बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।इसका डायरेक्ट लिंक नीचे टेबल में दिया गया  है। या Apply लिंक पर क्लिक करें जो कि नीचे दिया गया है |
  • इसके बाद आपको सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन करना होगा और रजिस्ट्रेशन करने का भी डायरेक्ट लिंक नीचे में दिया गया है।
  • अब यहां हम जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।
  • अपने जाति के अनुसार SC & ST Students Click Here To Apply और BC & EBC Students Click Here To Apply के विकल्प को चुनना होगा।
  • फिर New Students Registration पर Click करके पूछी गई सभी जानकारी को भरकर SUBMIT कर देना है।
  • रजिस्ट्रेशन के पश्चात User I’d एवं Password प्राप्त होगा इसे सुरक्षित रखे ।
  • अब वेबसाइट के होम पेज में वापस से आकर Login For Already Register के विकल्प पर जाना है।
  • उसके बाद  Students Login पर Click करके User I’d एवं Password को भरना है।
  • इसके बाद  आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। अब उसमें जानकारी को सही प्रकार से भर कर मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज की छाया प्रति स्कैन कर अपलोड कर देना है। अंत में आवेदन सफल होने पर उसका Print Out जरूर निकाल लें।

और भी अधिक जानकारी के लिए विडियो देखे. और चैनल को   सब्सक्राइब कर लें |

सभी Videos अपडेट के लिए whatsapp Group Join कर लें |

 Click Here to Join

YOUTUBE LINK – CLICK HERE

( क ) राज्य के अन्दर अवस्थित मान्यता प्राप्त गैर – सरकारी संस्थानों में संचालित कोर्सो मे अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एंव अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के छात्र – छात्राओं को छात्रवृत्ति ( अधिकतम सीमा ₹ 15,000 रुपय के अन्तर्गत )पाठ्यक्रम / कोर्स के अनुसार निम्नवत होगा –
कोर्स का विवरण छात्रवृत्ति राशि
विभिन्न 0+ विद्यालयो / महाविद्यालयो में इंटरमीडियेट कक्षा यथा – I.A, I.Sc and I.Com व अन्य समकक्ष कोर्स ₹ 2,000 रुपय
स्नातक स्तरीय कक्षा यथा – B,A. B.Sc and B.Com Etc. ₹ 5,000 रुपय
स्नातकोत्तर कक्षा यथा . M.A, M.Sc and M.Com Etc. ₹ 5,000 रुपय
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ₹ 5,000 रुपय
तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम / पोलोटैक्निक एंव समकक्ष कोर्स ₹ 10,000 रुपय
व्यावसायिक एंव तकनीकी शिक्षण संस्थान  के अधीन संचालित कोर्स – Engineering, Medical, Law, Management and Agriculture Etc. ₹ 15,000 रुपय

( ख ) राज्य के अन्दर अवस्थित केंद्रीय सरकारी संस्थानों तथा स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी मे अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग एंव अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के छात्र – छात्राओं को शिक्षण  शुल्क एंव अन्य अनिवार्य शुल्क की दर अनुमान्य किया जायेगा
कोर्स का विवरण ( बिहार राज्य के अन्दर अवस्थित संस्थान ) छात्रवृत्ति की अधिकतम वार्षिक सीमा
भारतीय  प्रबंधन संस्थान, बोधगया ₹ 75,000 रुपय
अन्य प्रबंधन संस्थान यथा – चन्द्रगुप्त प्रबंधन सस्थान, ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एंव सामाजिक परिवर्तन , संस्थान आदि ₹ 4,00,000 रुपय
IIT Patna ₹ 2,00,000 रुपय
NIT Patna ₹ 1,25,000 रुपय
अन्य केंद्रीय संस्थान – NIFT Patna, AIIMDS और केंद्रीय कृषि संस्थान आदि ₹ 1,00,000 रुपय
स्टेट एक्ट से गठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ₹ 1,25,000 रुपय

किस कोर्स के लिए कितने रुपयो की स्कॉलरशिप मिलेगी?

कोर्स का नाम स्कॉलरशिप राशि
 प्रबंधन शिक्षा ₹ 75,000 रुपय
चन्द्रगुप्त  प्रबंधन संस्थान और अन्य ₹ 4 लाख रुपय
IIT ₹ 2 लाख रुपय
NIT ₹ 1.25 लाख रुपय
Medical, Agriculture, Fashion and Technology  ₹ 1.25 लाख रुपय
कानूनी पाठ्यक्रम  ₹ 1.25 लाख रुपय

Some Useful Important Links

 

Direct Link Registration Click Here
BC & EBC Online Apply Click Here (Link Active)
Join Our WhatsApp Group Click Here
BC & EBC NOTIFICATION Click Here
Official Website
Click Here
Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top